प्रशासन ने नकलविहीन परीक्षा करवाए जाने को लेकर सुरक्षा के किए थे कड़े प्रबंध
ऋषिकेश । उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य में पटवारियों और लेखपालों की भर्ती को लेकर देहरादून जिले के ऋषिकेश और टिहरी के मुनी की रेती क्षेत्र में बनाए गए 11 केंद्रों पर 3762 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इसे नकल विहीन करवाने के लिए पुलिस विभाग ने सभी केंद्रों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए थे।
यह परीक्षाएं सुबह 11:00 बजे प्रारंभ हुई और दोपहर 1:00 बजे तक चलेंगी। इसे करवाने के लिए सभी केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से करें सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू की किससेगई है जिससे क्षेत्र में पूरी तरह शांति व्यवस्था बनी है।
इसके लिए जहां विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया वहीं उत्तराखंड सरकार की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा देने वाले युवाओं को उनके केंद्रों पर भेजने के लिए ऋषिकेश में 19 बसों का निशुल्क इंतजाम किया गया है, जिनके माध्यम से उन्हें अलग-अलग स्थानों पर भेजा गया।
ऋषिकेश उत्तराखंड डीपो के यातायात निरीक्षक अनुराग पुरोहित ने बताया कि रुडकी, हरिद्वार, भगवानपुर आदि क्षेत्रों से परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को एक दिन पूर्व ही 19 बसों के माध्यम से उनके गंतव्य उत्तरकाशी, पौड़ी श्रीनगर तक रवाना किया गया।
ऋषिकेश के उप जिलाधिकारी नंदन कुमार ने सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के उपरांत बताया कि ऋषिकेश में सात केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है, जहां परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर उनके प्रवेश पत्र देखने और फोटोग्राफी के उपरांत ही प्रवेश दिया गया।