मेल- मैसेज भेज कर आतंकवादी हमला करने वाली रणनीति पर वापस लौटे आतंकी?

मुंबई। ईमेल मिला जिसमें धमकी दी गई थी कि एक व्यक्ति आर्थिक राजधानी में आतंकी हमला करेगा। ईमेल में दावा किया गया है कि तालिबान से जुड़ा एक व्यक्ति मुंबई में हमले को अंजाम देगा। धमकी के बाद, शहर की पुलिस और महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) को सतर्क कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, धमकी भरे संदेश भेजने के लिए इस्तेमाल किए गए ईमेल पते में “सीआईए” था और भेजने वाले ने दावा किया कि तालिबान से संबंध रखने वाला एक व्यक्ति शहर में हमला करेगा। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रेषक का आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) पता पाकिस्तान का है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, पुलिस को संदेह है कि यह शरारत हो सकती है, क्योंकि इस तरह के ईमेल पहले भी जांच एजेंसी को भेजे गए थे। संघीय एजेंसी को पिछले महीने इसी तरह का एक ईमेल मिला था। पीटीआई ने बताया कि पुलिस ने जांच की और इसमें कोई पदार्थ नहीं मिला।
मुंबई में होने वाला है आतंकी हमाला?

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को मिली एक ‘ई-मेल’ में दावा किया गया है कि तालिबान से संबद्ध एक व्यक्ति मुंबई में ‘‘हमला’’ करने वाला है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि जांच एजेंसी के मुंबई कार्यालय को बृहस्पतिवार को यह धमकी भरा ‘ई-मेल’ मिला, जिसके बाद महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) और शहर की पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।

पुलिस को भेजा गया तालिबानी लिंक वाला मेल

पुलिस के अनुसार, ‘सीआईए’ वाले ईमेल आईडी से भेजे गए इस संदेश में भेजने वाले ने दावा किया है कि तालिबान से संबद्ध एक व्यक्ति शहर में हमला करेगा। अधिकारी ने कहा कि भेजने वाले का आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) पता पाकिस्तान का है। उन्होंने बताया कि संघीय एजेंसी को ऐसा ‘ई-मेल’ पिछले महीने भी भेजा गया था। हालांकि पुलिस की जांच में ‘ई-मेल’ की बात झूठी साबित हुई थी।

Related Articles

Back to top button