Tecno Pova 5 Pro 5G: टेक्नो का नया 5जी स्मार्टफोन हुआ बाज़ार में उपलब्ध, सस्ती कीमत में मिल रहे हैं नथींग फोन जैसे फीचर्स

कृतार्थ सरदाना। चीनी कंपनी टेकनो (Tecno) ने हाल ही में अपनी नयी पोवा 5 सीरीज (Tecno Pova 5 Series) भारत में लॉन्च की है। अब इस सीरीज से आए 2 नए स्मार्टफोन पोवा 5 (Tecno Pova 5) और पोवा प्रो 5जी (Tecno Pova Pro 5G) बिक्री के लिए एमेज़ोन (Amazon) पर भी उपलब्ध हो चुके हैं।

टेक्नो पोवा 5 (Tecno Pova 5) के दोनों फोन का डिज़ाइन नथींग फोन (Nothing Phone) से मिलता जुलता बनाया गया है। लेकिन अगर टेक्नो पोवा प्रो 5जी (Tecno Pova Pro 5G) की बात करें तो इस फोन के डिज़ाइन में बैक साइड पर RGB लाइट भी दी गयी है। जिस कारण यह फोन देखने में नथिंग स्मार्टफोन (Nothing Phone) का एक सस्ता वर्जन लगता है।

Tecno Pova 5 Series की कीमत, ऑफर और उपलब्धता

टेक्नो पोवा 5 (Tecno Pova 5) की कीमत 11,999 रूपये है। तो वहीं टेक्नो पोवा 5 प्रो 5जी (Tecno Pova 5 Pro 5G) के 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रूपये और 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रूपये रखी गई है।

पहली सेल के दौरान कंपनी 1000 रूपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। इसके साथ ही ईएमआई का विकल्प भी मौजूद है। टेक्नो पोवा (Tecno Pova 5) के दोनों स्मार्टफोन ग्राहक एमेजोन (Amazon) से खरीद सकते हैं।

Tecno Pova 5 Pro 5G के फीचर्स

1 डिस्प्ले– इस फोन में 6.78 इंच की स्क्रीन पर Full HD+ डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 120 HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है। टेक्नो (Tecno) ने अपने इस फोन में आर्क इंटरफेस (Arc Interface) नाम से एक खास फीचर दिया है, जिससे फोन के बैक साइड में लगी RGB lights काम करती है। फोन में कॉल, गेम, लो बैटरी अलर्ट आदि जैसे नोटिफिकेशन इस लाइट के जरिए भी मिलेंगे।

2 प्रोसेसर- कंपनी ने फोन में MediaTek Dimensity 6080 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगाया है।

3 रैम और स्टोरेज- टेक्नो पोवा प्रो 5जी (Tecno Pova 5 Pro 5G) के 2 वेरिएंट आए हैं जिनमें 8 जीबी रैम, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8 जीबी रैम, 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के नाम शामिल हैं।

4 कैमरा – इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 MP का का मेन बैक कैमरा और दूसरा AI कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश लाइट के साथ शामिल है। सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 MP का AI फ्रंट कैमरा फ्लैशलाइट के साथ मौजूद है।

5 बैटरी- इस फोन में 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है। इसके लिए 68W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है।

6 ओएस- यह फोन Android 13 पर आधारित HiOS 13.1 पर चलेगा।

7 रंग- यह फोन Dark Illusion और Silver Fantasy जैसे 2 रंगों में पेश हुआ है।

Related Articles

Back to top button