शिक्षक की अपनी मर्यादा होती है : निशिरंजन तिवारी
देवरिया । विद्यार्थी जीवन से राष्ट्रवादी धारा में तीन दशक से काम करते हुये तमाम उतार-चढ़ाव चाहे सांगठनिक,सामाजिक रहे हो,मेरा प्रत्यक्ष साक्षात्कार हुआ है।अखिल भारतीय विद्यार्थी से 1986 में छात्र संघ के महामंत्री के रूप में शुरू राजनीतिक यात्रा आज भी अनवरत रूप से जारी है। उक्त बातें भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,पूर्व जिला महामंत्री निशिरंजन तिवारी ने संवादाताओं से बातचीत में कही।
उन्होंने कहा कि शिक्षक की अपनी एक मर्यादा रेखा होती है,साथ ही उसके नियमों से बंधा हुआ जीवन भी होता है।उक्त बन्धन से मुक्त होकर समाज जीवन एवं राष्ट्र जीवन के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर सकूं,प्रधानाध्यापक पद के दायित्व से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के माध्यम से मुक्त होने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में मैंने विभिन्न दायित्यों का निर्वहन किया,उसी की धारा को और मजबूत करने हेतु भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारत को विश्व गुरु बनाने के अभियान में मेरी जो भूमिका पार्टी तय करेगी,इस हेतु मैंने अपने आप को प्रस्तुत किया है।
उन्होंने कहा कि मैंने अपने प्रधानाध्यापक पद के दायित्व मुक्ति की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष,प्रदेश महामंत्री संगठन और क्षेत्रीय अध्यक्ष को दे दिया है।उन्होंने कहा कि विगत दिनों केन्द्र सरकार द्वारा देश के अमृत काल में पेश आम बजट अर्थव्यवस्था के हर कोने को छूने वाला है।बजट में सभी का ख्याल रखा गया है।एक लाइन में कहे तो सर्व समावेशी,आर्थिक रूप से विवेकपूर्ण,विकासोन्मुखी और भविष्योन्मुखी बजट है।यह अमृतकाल का बजट हमारे युवाओं,महिलाओं,किसानों,ओबीसी और अनुसूचितजनजाति पर केन्द्रित है।बजट ने राजकोषीय विवेक के माध्यम से इंफ्रास्ट्रक्चर में पूंजीगत व्यय,करों को कम करके और व्यापक आर्थिक स्थिरता को बनाये रखते हुये एक विकसीत भारत की आकांक्षा को पूरा करने के लिये एक मजबूत नीव रखी है।
उन्होंने कहा कि बजट में मिलेट यानी मोटे अनाजों को अब एक नई पहचान दी गई है।ये पहचान है-श्री अन्न।मध्यम वर्ग के हित मे अब 5 लाख रुपये की बजाय 7 लाख रुपये तक की सालाना आय को टैक्स फ्री करने की घोषणा बजट में की गयी है।अब 7 लाख रुपये तक की इनकम वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा।महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये महिला सम्मान बचत पत्र शुरू करने की घोषणा बजट में किया गया है,जिसके तहत दो साल के लिए कोई भी महिला 2 लाख तक जमा करवा सकती है।
उन्होंने कहा कि इस पर सरकार 7.75% ब्याज देगी।अग्निपथ योजना-2022 में पंजीकृत अग्निवीरों को ”अग्निवीर कॉर्पस फंड” से प्राप्त भुगतान पर किसी भी प्रकार का टैक्स नही लगेगा,इसकी घोषणा बजट में किया गया है।अंत्योदय योजना के तहत गरीबों के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि गरीबो के हित में पीएम आवास योजना के बजट को बढ़ाने का काम भी मोदी सरकार ने किया है।बजट में रेलवे के लिये पूंजीगत परिव्यय को बढ़ा कर 2.40 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है ।