Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठा लाल के सहारे ‘तारक मेहता’

सोनी सब के सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रसारण के अब जहां 15 साल हो चले हैं। वहाँ अपने 3600 से अधिक एपिसोड के प्रसारण से यह नित नए रिकॉर्ड भी बना रहा है। यूं इसके सभी पात्र और कलाकार लोकप्रिय हैं। लेकिन देखा जाये तो ‘तारक मेहता’ जेठा लाल के सहारे ही है। जेठा की कहानी और किस्सों के बिना यह सीरियल रूखा रूखा सा लगता है। जेठा लाल के चरित्र में दिलीप जोशी का खूबसूरत अभिनय सीरियल में हमेशा नए रंग भरता है। इसलिए इस बार फिर से कहानी का पूरा फोकस जेठा लाल पर कर दिया है। इस कहानी में जेठा को मानवता और व्यवसाय के बीच कशमकश करते दिखाया जाएगा। जहां उन्हें 200 टीवी का एक ऑर्डर उनकी मुंह मांगी कीमत  पर मिलता है तो वह हैरान रह जाते हैं। क्योंकि खरीदार बिना किसी मोल भाव के वही कीमत देने को तैयार हो जाते हैं। लेकिन जब जेठा को पता लगता है कि ये टीवी स्वामी महाराज की 100 वीं जयंती के रूप में लिए जा रहे हैं तो जेठा सोच में पड़ जाते हैं कि क्या करें। यूं हम सभी जानते हैं कि उदार और सहृदय जेठा क्या करेंगे। लेकिन कहानी का ताना–बाना ऐसा बुना है कि कहानी दिलचस्प बन जाती है।

Related Articles

Back to top button