Sultan of Delhi: डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर नयी वेब सीरीज‘ सुल्तान ऑफ दिल्ली’ में दिखेगा 60 साल पुराना भारत, निर्देशक मिलन लूथरिया बोले मोनी रॉय तैयार होने में लगाती है 3 घंटे

संगीता श्री। ओटीटी पर नए कथानक की तलाश में आजकल बहुत लोग जूटे हैं। तेजी से लोकप्रिय हुआ ओटीटी दर्शकों को ही नहीं निर्माताओं को भी आकर्षित कर रहा है। अब डिज्नी प्लस हॉट स्टार (Disney Plus Hotstar) 13 अक्तूबर को एक नयी वेब सीरीज ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ (Sultan Of Delhi) प्रदर्शित करने जा रहा है।

यह सीरीज अरनब रे की इसी नाम की पुस्तक पर आधारित है। जिसमें मोनी रॉय, ताहिर राज भसीन, अंजुम शर्मा, निशांत दहिया, अनुप्रिया गोयनका, हरलीन सेठी और मेहरीन पीरज़ादा काम कर रहे हैं।

कच्चे धागे, चोरी चोरी, वंस अपोन ए टाइम इन मुंबई और द डर्टी पिक्चर’’ जैसी फिल्में बना चुके मिलन लूथरिया (Milan Luthria) इस सीरीज से पहली बार ओटीटी के लिए काम कर रहे हैं।

रिलायंस एंटरटेंमेंट (Reliance Entertainment) द्वारा निर्मित इस फिल्म के सह लेखक और सहनिर्देशन से सुपर्ण वर्मा (Suparn Verma) भी जुड़े हैं।

 

 

यह सीरीज सन 1960 के दशक की कहानी है। जिसमें सत्ता की राह और दिली दोस्ती के साथ उस दौर की दिल्ली और भारत को भी दर्शाया है। मिलन (Milan Luthria) कहते हैं- इस सीरीज को करने में बहुत मज़ा आया। (फिर हँसते हुए बोले) मोनी रॉय (Mouni Roy) सेट पर तो सुबह टाइम से पहुँच जाती थीं। लेकिन जब तक वह तैयार होकर आतीं लंच हो गया होता। मोनी (Mouni Roy) को तैयार होने में पूरे तीन घंटे लग जाते हैं।‘’

Related Articles

Back to top button