प्रदेश सरकार ने देवीपाटन मंदिर को किया स्वच्छता विरासत में शामिल
बलरामपुर। शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन को प्रदेश सरकार के द्वारा स्वच्छता विरासत में शामिल किया गया है। जिस पर मकर संक्रांति से यूपी स्थापना दिवस 24 जनवरी तक स्वच्छता विरासत अभियान शुरू किया गया है।
शनिवार को देवीपाटन मंदिर पर मुख्य अतिथि देवीपाटन पीठाधीश्वर मिथिलेश नाथ योगी व उपजिलाधिकारी मंगलेश दूबे,पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना ने पतंग उड़ा कर स्वच्छता विरासत अभियान की शुरुआत की है। पूरे नगर में विशेष स्वच्छता अभियान शुरु किया गया है।
तुलसीपुर नगर पंचायत अधिकारी संपूर्णानंद तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के 75 जनपदों से 75 स्थानों को चिन्हित कर प्रदेश सरकार ने स्वच्छता विरासत घोषित किया है । जिनमें जनपद बलरामपुर से शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन को स्वच्छता विरासत में शामिल किया गया है। आज मकर संक्रांति से स्वच्छता विरासत अभियान की शुरुआत की जा रही है। अभियान के तहत पूरे नगर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जाएंगे। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। अंतिम दिन 24 जनवरी को गौ सेवा कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। देवीपाटन मंदिर पर सफाई कर्मियों के द्वारा विशेष अभियान चलाकर साफ सफाई की गई।