सिद्धारमैया ने हिटलर से की पीएम मोदी की तुलना
विधानसभा चुनाव को देखते हुए वार-पलटवार का दौर भी जारी है। कर्नाटक में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है। इन सबके बीच कर्नाटक के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर से कर दी है। अब इसको लेकर भाजपा सिद्धारमैया के खिलाफ जबरदस्त तरीके से हमलावर हो गई है। सिद्धारमैया के बयान पर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि इस तरह की “ओछी” टिप्पणी राज्य की राजनीतिक संस्कृति का हिस्सा नहीं है। देश की 130 करोड़ आबादी मोदी के व्यक्तित्व से परिचित है। ऐसे बयानों से कुछ नहीं होने वाला। गुजरात चुनाव के दौरान उनके खिलाफ इसी तरह के अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया था। उन्होंने कहा कि वह कितनी बातें करें, क्या वे बड़े बहुमत से जीतेंगे?
वहीं, केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता प्रह्लाद जोशी ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस का इस पर क्या स्टैंड है? सिद्धारमैया आज भी मल्लिकार्जुन खड़गे को पार्टी अध्यक्ष के रूप में स्वीकार नहीं करते हैं। सिद्धारमैया का कहना है कि राहुल गांधी की विचारधारा का समर्थन होगा। खड़गे नाम मात्र के पार्टी प्रमुख है जबकि मोदी एक निर्वाचित नेता है। वह किसी गांधी परिवार से नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया जो कहना चाहते हैं, क्या लोग उसे मान लेंगे? उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर वह 100 बार भी इस तरह के बयान दे तो अभी लोग स्वीकार नहीं करेंगे।
सिद्धरमैया ने दावा किया कि अगर सत्ता में आने पर वे जनता से किए वादे पूरे नहीं कर पाए, तो वह और उनकी पार्टी के नेता राजनीति से संन्यास ले लेंगे और घर चले जाएंगे। कर्नाटक में मई तक विधानसभा चुनाव होने हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी लोगों से किए गए वादों को पूरा करेगी, चाहे वह कितना भी मुश्किल क्यों न हो। सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘अगर हम सत्ता में आए, तो 10 किलोग्राम चावल देंगे, हमने पहले ही महिलाओं के नेतृत्व वाले परिवारों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली और 2,000 रुपये देने का वादा किया है।