Shiv Shakti: सीरियल शिव शक्ति में प्राची बंसल ने रचा देवी गंगा का रूप, जानिए उन्हें ही क्यों मिली माँ गंगा की भूमिका

संगीता श्री। छोटे पर्दे पर गंगा (Ganga) की भूमिका यूं तो कई अभिनेत्रियाँ निभा चुकी हैं। लेकिन जो अभिनेत्रियाँ गंगा के रूप में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुईं उनमें ‘महाभारत’ (Mahabharat) की गंगा, किरण जुनेजा (Kiran Juneja) और ‘कहानी हमारे महाभारत की’ (Kahaani Hamaaray Mahaabhaarat Ki) गंगा,साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) अपनी गंगा की भूमिका में खूब जमी।

अब एक बार फिर कलर्स (Colors) सीरियल ‘शिव शक्ति’ (Shiv Shakti) में प्राची बंसल (Prachi Bansal), देवी गंगा के रूप में दिखाई देंगी। सीरियल ‘शिव शक्ति–तप त्याग तांडव’ (Shiv Shakti – Tap Tyaag Tandav) का प्रसारण कलर्स चैनल (Colors Channel) पर सोमवार से रविवार रात 8 बजे के समय में हो रहा है। जिसमें अभी चल रही कहानी में दिखाया जा रहा है कि देवी गंगा अपने पिता राजा हिमवान और माँ मैनावती को उनकी बहन पार्वती का विवाह भगवान शिव से कराने के लिए मनाती है। 

गंगा का रूप धरणे के बाद प्राची (Prachi Bansal) कहती है-‘’यह उनका पहला धार्मिक पोरारिणक सीरियल है। मैं गंगा बनने के बाद गंगा नदी के साथ अपना आध्यात्मिक जुड़ाव महसूस कर रही है। मैं इतने बरसों से गंगा की पूजा करती रही हूँ। मैं मानती हूँ कि मुझे यह भूमिका इसीलिए ही मिली है।‘’

Related Articles

Back to top button