झालदा नगर पालिका में चेयरमैन चुनाव से पहले धारा 144 लागू

कोलकाता । हाईकोर्ट के निर्देशानुसार पुरुलिया की झालदा नगर पालिका में आज सोमवार को चेयरमैन का चुनाव होना है। चुनाव के मद्देनजर एहतियात के तौर पर यहां धारा 144 लगा दी गई है। नगरपालिका के 200 मीटर के दायरे में चार से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो पाएंगे। यहां कांग्रेस पार्षदों की संख्या अधिक है लेकिन बोर्ड गठित करने में तृणमूल की ओर से लगातार बाधायें खड़ी की जाती रही हैं। कुछ समय पहले यहां एक कांग्रेस पार्षद की हत्या कर दी गई थी। बोर्ड गठन को लेकर यहां कई बार तृणमूल और कांग्रेस समर्थकों के बीच टकराव हो चुका है।

प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करने के आदेश दिए गए थे। 12 पार्षदों वाली इस नगरपालिका में कांग्रेस के पार्षदों की संख्या छह है जबकि तृणमूल कांग्रेस के पार्षदों की संख्या पांच है। एक निर्दलीय उम्मीदवार है जिसने कांग्रेस के समर्थन की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button