Samsung इस दिन लांच करेगा अपने 2 नए 5G स्मार्टफोन

सैमसंग पेश करेगा 2 नए 5G स्मार्टफोन

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग इस साल कई नए 5G स्मार्टफोन लांच करने वाली है। इसकी शुरुआत कंपनी Galaxy A14 5G और Galaxy A23 5G से करने जा रही है। सैमसंग के ये दोनों स्मार्टफोन भारत में 18 जनवरी 2022 को पेश होने जा रहे हैं। अब इनमें से Samsung Galaxy A14 5G के तो कुछ फीचर्स की भी जानकारी मिल चुकी है।     

Samsung Galaxy A14 5G के संभावित फीचर्स

1 डिस्प्ले- इस फोन में 6.5 इंच का LCD डिस्पले मिल सकता है। फोन में 90 HZ का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है।

2 कैमरा – सैमसंग अपने इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दे सकती है। इसमें 50 MP के मेन बैक कैमरे के साथ और 2 MP के दो अन्य कैमरे लगे हो सकते हैं। इसी के साथ LED फ़्लैश भी मिल सकती है।

3 बैटरी- इस फोन में 5000 mAh की बैटरी लगी हो सकती है। कंपनी इसके लिए 15W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी मिल सकता है।

4 ओएस- यह फोन Android 13 पर आधारित One UI 5.0 के साथ लांच हो सकता है।

5 अन्य फीचर्स- फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर,वाई फाई, 3.5 mm जैक, डुअल सिम और ब्लूटूथ जैसे सभी फीचर्स होने की उम्मीद हैं।

 

 

 

Related Articles

Back to top button