आज से बदले जा सकेंगे दो हज़ार के नोट, आरबीआई ने कहा 4 महीने का समय है हड़बड़ी ना करें, क्या हैं नियम और बैंक व्यवस्था, जानिए सब कुछ

दिल्ली, स्तुति। देश भर के बैंक्स में आज से 2 हज़ार के नोट बदले जा सकेंगे। इसके लिए कुछ बैंक्स ने विशेष प्रबंध भी किये हैं। यह प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलेगी।

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि लोगों के पास 2 हज़ार रुपये के नोट बदलने या उन्हें खाते में जमा करने के लिए 4 महीने का पर्याप्त समय है । इसलिए कोई हड़बड़ी की जरूरत नहीं है। इसके लिए किसी को कोई कठिनाई न हो उसके लिए बैंक्स के माध्यम से हम भी नज़र रखेंगे। कोई दिक्कत होने पर लोग सीधे हमसे भी संपर्क कर सकते हैं।

शक्तिकांत दास यह भी कहते हैं कि 2 हज़ार रुपये के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे। इन नोटों को क्लीन नोट नीति ने तहत बंद किया जा रहा है। यह मुद्रा प्रबंधन की एक साधारण प्रक्रिया है। इन नोटों का प्रचलन समय अब पूरा हो गया है। साथ ही 2 हज़ार के नए नोट छापने अब बंद किये जा चुके हैं।

आरबीआई ने यह भी कहा है कि एक व्यक्ति एक समय में 2 हज़ार के 10 नोट बदल सकता है। इसके लिए उसे कोई पहचान पत्र दिखाने या फार्म भरने की आवश्यकता नहीं है।

आरबीआई ने सभी बैंक्स को ये निर्देश भी दिए हैं कि बैंक में नोट बदलने के लिए 500 रुपये या 200 और 100 रुपये के नोटों की कमी नहीं होनी चाहिए। साथ ही बैंक में यदि लोगों की कतार लगने की स्थिति आये तो उन्हें धूप से बचाने की व्यवस्था के साथ पीने का पानी भी उपलब्ध कराया जाए।

उधर सभी बैंक दिन भर में बदले जाने वाले कुल नोटों का विवरण बनाकर आरबीआई को भेजेंगे। लेकिन ये विवरण बैंक स्वयं बनाएगा, नोट बदलने वाले व्यक्तियों को ना कोई विवरण देना है, ना कोई फार्म भरना है।

Related Articles

Back to top button