महाकाल मंदिर जाने के लिए उज्जैन रेलवे स्टेशन से मिलेगी रोपवे सुविधा, नितिन गडकरी ने निर्माण के लिए 188 करोड़ रुपये की दी राशि
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी ‘एक्स’ पोस्ट में कहा कि मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में उज्जैन जंक्शन रेलवे स्टेशन और महाकालेश्वर मंदिर के बीच वर्तमान रोपवे के विकास, संचालन और रख-रखाव के लिए हाइब्रिड वार्षिकी माध्यम के अंतर्गत 188.95 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
रोपवे से मिलेगी तीर्थयात्रियों को सुविधा
नितिन गडकरी ने कहा कि प्रस्तावित रोपवे विशेष रूप से तीर्थयात्रा में श्रद्धालुओं की अधिकतम उपस्थिति के दौरान उनके आवागमन में सहायता प्रदान करेगा और यात्रा के समय को 7 मिनट तक कम कर देगा। रोपवे से प्रतिदिन 64,000 तीर्थयात्रियों को सुविधा मिलेगी।
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि यह पर्यटन को बढ़ावा देगा और रोजगार के नए अवसरों का सृजन करते हुए पर्यावरण-अनुकूल परिवहन साधन प्रदान करेगा।