जी-20 देशों के प्रतिनिधि आज प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थ सांची स्तूप का करेंगे भ्रमण

भोपाल । जी-20 के अंतर्गत थिंक-20 की दो दिनी बैठक में शामिल होने आए जी-20 देशों के प्रतिनिधि आज (मंगलवार को) कार्यक्रम के समापन के बाद रायसेन जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सांची स्थित बौद्ध स्तूप के भ्रमण के लिए पहुचेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी राजेश बैन ने बताया कि रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा जी-20 के प्रतिनिधियों के भ्रमण के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। यहां यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, प्रतिनिधियों के आगमन, स्तूप भ्रमण, निर्गमन सहित सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। जी-20 के प्रतिनिधि मंगलवार को दोपहर 02.30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर अपरान्ह लगभग 03.30 बजे सांची पहुचेंगे तथा यहां स्तूप परिसर का भ्रमण करेंगे।