हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दाखिल, जांच कराने की मांग
नई दिल्ली । दिग्गज कारोबारी अडानी समूह के खिलाफ जारी हिंडनबर्ग के मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दाखिल की गई है। याचिका में मांग की गई है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में दिए गए तथ्यों की सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की अध्यक्षता में कमेटी गठित करके जांच कराई जाए।
वकील विशाल तिवारी ने दायर याचिका में कहा है कि भारत की संप्रभुता के लिए यह आवश्यक है कि इसकी जांच की जाए। याचिका में बड़े कारपोरेट घरानों को दिए जाने वाले लोन को स्वीकृति देने के लिए बनाई गई नीति की देखरेख के लिए एक विशेष कमेटी गठित किए जाने की मांग की गई है।
इसके पहले वकील मनोहर लाल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर निर्दोष निवेशकों का शोषण और उनके साथ धोखाधड़ी करने के लिए शार्ट सेलर के खिलाफ की जांच किए जाने की मांग की है। शर्मा की याचिका में शार्ट सेलर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए निवेशकों को मुआवजा दिए जाने की मांग की गई है। शर्मा ने याचिका में हिंडनबर्ग के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 120बी और सेबी के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।