उत्तर भारत में आज भी बरसात का पूर्वानुमान

नई दिल्ली । भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को अगले 12 घंटे के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली- एनसीआर और उत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस नमी अरावली की पर्वत चोटियों से टकरा कर ऊपर उठ रही है। इस कारण देश के अन्य राज्यों में भी बरसात हो सकती है।

इस समय पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी राज्यों में बारिश होने के कारण ठंड फिर बढ़ गई है। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से हुआ है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में रविवार को बूंदाबादी से हुई। राजस्थान में शनिवार देररात से ही बारिश शुरू हो गई थी। कई जगह ओले भी पड़े। कृषि विज्ञानियों के मुताबिक, यह बारिश फसलों के लिए अमृत के समान है।

उत्तराखंड में भी मौसम ने करवट बदल ली है। घने बादलों के बीच बर्फबारी और बरसात हो रही है। चारधाम समेत तमाम ऊंची चोटियों पर बर्फ गिरी है। जम्मू कश्मीर में रात को उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ गिरी है और मैदानी क्षेत्रों में वर्षा शुरू हो रही है।

Related Articles

Back to top button