कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी ने फहराया तिरंगा
श्रीनगर । राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को समाप्त हो जाएगी। सोमवार को श्रीनगर के मौलाना आजाद रोड स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी ने तिरंगा झंडा फहराया। इसके बाद 12ः30 बजे के करीब राहुल गांधी शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा को संबोधित करने के लिए राहुल गांधी स्टेडियम में पहुंच गए हैं। इस जनसभा में हिस्सा लेने के लिए 23 विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है।