PM मोदी को बदनाम करने का प्रोपेगेंडा
कांग्रेस की ओर से इस स्क्रिनिंग की गई वहीं जेएनयू समेत कई विश्वविद्यालयों में भी इसे दिखाए जाने को लेकर घमासान मचा है। वहीं अब बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की तरफ से ब्रिटेन की तरफ से भी टिप्पणी सामने आई है। ब्रिटेन के संसद परिसर में सांसद बॉब ब्लैकमैन ने भारत के प्रधानमंत्री पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को अपमानजनक, प्रोपगेंडा करार दिया है। इसके साथ ही ब्रिटिश सांसद ने इसे पीएम मोदी के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला बताया है। बता दें कि ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन 25 जनवरी को कश्मीर में हिंदुओं के नरसंहार के 33 साल पूरे होने के अवसर पर हाउस ऑफ कॉमन्स में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उसी कार्यक्रम में उन्होंने कश्मीर में हिंदुओं के उत्पीड़न के बारे में भी बात की।बॉब ब्लैकमैन एमपी ने हाउस ऑफ कॉमन्स में कहा: “इस जगह पर मेरे जैसे बहुत कम सांसद हैं जो आपका मामला रखते हैं। हिंदुओं का जिक्र करते हुए उन्होंने हिंदू नरसंहार की सालगिरह के कार्यक्रम में बात की। फिर उन्होंने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के बारे में बात करते हुए कहा कि ये बिल्कुल अपमानजनक प्रोपगेंडा है। गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी पर के मान को ठेस पहुंचाने के रूप में इसे वर्णित किया जा सकता है। जब आप इसे देखते हैं तो मैं आपको इसे देखने से पहले आपको शांत करने के लिए कुछ गोलियां लेने की सलाह देता हूं।