निजी वायरलेस नेटवर्क मोबाइल डेटा का इस्तेमाल तीन गुना बढ़ा

निजी वायरलेस नेटवर्क में भारत का निवेश 2027 तक लगभग 25 करोड़ डॉलर पर पहुंच सकता है। नोकिया की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले पांच साल में देश में मोबाइल डेटा का इस्तेमाल तीन गुना बढ़ा है। नोकिया की वार्षिक मोबाइल ब्रॉडबैंड सूचकांक (एमबीआईटी) रिपोर्ट में उद्यम निवेश में उल्लेखनीय तेजी और 2023 की दूसरी छमाही में 5जी की एक बड़ी बढ़त का अनुमान लगाया गया है।
निजी 5जी नेटवर्क पर उद्यम खर्च भारत में विनिर्माण, उपयोगिताओं, परिवहन और स्वास्थ्य सेवा सहित विविध उद्योग खंडों में नए उपयोगकर्ताओं द्वारा संचालित होगा। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘निजी वायरलेस नेटवर्क में भारत का निवेश 2027 तक लगभग 25 करोड़ डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।’’ रिपोर्ट में रेखांकित किया गया है कि पिछले पांच साल में भारत में मोबाइल डेटा का इस्तेमाल 3.2 गुना बढ़ गया है। पूरे भारत में प्रति माह मोबाइल डेटा उपयोग 2018 में 4.5 एक्साबाइट से बढ़कर 2022 में 14.4 एक्साबाइट हो गया।

इसके अलावा, प्रति उपयोगकर्ता औसत डेटा खपत भी तेजी से बढ़ी है। यह आंकड़ा 2022 में प्रति माह 19.5 जीबी तक पहुंच गया है। नोकिया इंडिया के विपणन और कॉरपोरेट मामलों के प्रमुख अमित मारवाह ने कहा, ‘‘भारत में डेटा की मांग और जरूरत वास्तव में बहुत अधिक है।

Others Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button