प्रधानमंत्री का छह महीने में राजस्थान में पांचवां कार्यक्रम

जयपुर। राजस्थान में चुनाव की रणभेरी बजने से पहले राजनीतिक दलों ने व्यूह रचना शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री मोदी 12 फरवरी को प्रदेश के दौरे पर पहुंच रहे हैं। पिछले छह महीने में राजस्थान में यह उनका पांचवां कार्यक्रम होगा। 2023 में प्रधानमंत्री का यह तीसरा दौरा होगा।

प्रधानमंत्री मोदी 12 फरवरी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का लोकार्पण करेंगे। इस मौके दौसा के समीप धनावड़ रेस्ट एरिया में जनसभा को संबोधित भी करेंगे। एसपीजी के उच्च अधिकारियों एवं आईजीपी उमेशदत्त मिश्रा ने जिले के अधिकारियों के साथ सभास्थल का जायजा लिया है।अधिकारियों ने हेलीपेड व हाइवे का भी जायजा लिया।

एक्सप्रेस वे पर 35 पैसे प्रति किलोमीटर का शुल्क लगेगा। सोहना और दौसा के बीच की यात्रा की दूरी 200 किलोमीटर है। ऐसे में करीब 70 रुपये टोल टैक्स के रूप में चुकाने होंगे। यह टोल टैक्स जब आप हाइवे छोड़ने लगेंगे तब आप से लिया जाएगा। टोल टैक्स फास्टटैग में माध्यम से ही लिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री पिछले साल 30 सितंबर को गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान शक्तिपीठ अम्बाजी से आबूरोड आए थे। प्रधानमंत्री का यहां मानपुर हवाईपट्टी से वापसी का कार्यक्रम था। इस अवसर का उपयोग करने के लिए राजस्थान भाजपा को प्रधानमंत्री ने करीब आधा घंटे का समय दिया था। भाजपा ने यहां सिरोही, जालोर, पाली सहित पांच जिलों के जनप्रतिनिधियों को जुटाया था। प्रधानमंत्री रात 9 बजे पहुंचे थे। तब रात 10 बजे प्रधानमंत्री मंच पर पहुंचे। उन्होंने उपस्थित जनसमूह और संगठन की टीम को कहा कि आप लोगों ने इतना प्यार दिया कि मैं यहां दोबारा आऊंगा और इस प्यार को ब्याज सहित लौटाऊंगा।

इसके बाद प्रधानमंत्री एक नवंबर को बांसवाड़ा जिले की मानगढ़ पहाड़ी पर आए। मानगढ़ पहाड़ी आदिवासियों का पवित्र स्थल है। यहां राजस्थान और गुजरात की राज्य सीमा मिलती है और मध्यप्रदेश भी मात्र 80 किलोमीटर है। कार्यक्रम में तीनों राज्यों के आदिवासी शामिल हुए। प्रधानमंत्री का 27 जनवरी को गुर्जर समाज के आराध्य भगवान देवनारायण के प्राकट्य दिवस पर भीलवाड़ा जिले के आसींद के निकट मालासेरी डूंगरी में आए। मोदी 5 फरवरी को फिर राजस्थान की जनता से मुखातिब हुए। इस बार वे यहां से वर्चुअली जुड़े। जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की ओर से आयोजित जयपुर महाखेल के समापन समारोह में प्रधानमंत्री न केवल वर्चुअली जुड़े बल्कि उन्होंने एक कबड्डी मैच देखा और 20 मिनट तक संबोधन दिया।

Others Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button