प्रधानमंत्री आज मुंबई में दो वंदेभारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (शुक्रवार) करीब 2ः45 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से मुंबई-सोलापुर वंदे भारत और मुंबई-साईनगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
इसके अलावा वो दो सड़क परियोजनाओं सांताक्रुज चेंबूर लिंक रोड और कुरार अंडरपास परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे। शाम करीब साढ़े चार बजे मोदी मुंबई में अल्जामिया-तुस-सैफियाह के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे। मुंबई-सोलापुर वंदे भारत देश की नौवीं और मुंबई-साईनगर शिरडी वंदे भारत दसवीं ट्रेन होगी। उल्लेखनीय इससे पहले प्रधानमंत्री लखनऊ में उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन-2023 का उद्घाटन करेंगे। वहां से वह महाराष्ट्र के दौरे पर पहुंचेंगे।