प्रधानमंत्री आज ‘जयपुर महाखेल’ के प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार अपराह्न एक बजे ‘जयपुर महाखेल’ के प्रतिभागियों को वर्चुअल (वीडियो कॉन्फ्रेंस) संबोधित करेंगे। यह जानकारी उनके कार्यालय ने दी।
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक जयपुर ग्रामीण से लोकसभा सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर 2017 से राजस्थान की राजधानी में लगातार इस कार्यक्रम का आयोजन करते आए हैं। ‘जयपुर महाखेल’ इस साल कबड्डी प्रतियोगिता पर केंद्रित है। इसका आगाज 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस पर हुआ था।
‘जयपुर महाखेल’ में जयपुर ग्रामीण के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों की 450 से अधिक ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं और वार्डों के 6,400 से अधिक युवाओं और खिलाड़ियों की भागीदारी है।