प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण से जीता देश का दिल, कांग्रेस को दिखाया आईना

नई दिल्ली, पुनर्वास न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूं तो जब भी सदन में बोलते हैं सभी को मंत्र मुग्ध कर लेते हैं। लेकिन 8 फरवरी को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद देते हुए मोदी ने जहां देश का दिल जीत लिया। वहाँ कांग्रेस को आईना दिखाकर यूपीए शासन के 10 साल की उन सभी बड़ी घटनाओं को याद दिला दिया।

जिसके कारण देश की दुनिया भर में बदनामी हो रही थी। देश विकास की पटरी से उतरकर भ्रष्टाचार, आतंकवाद और परिवारवाद से बुरी तरह ग्रस्त था। पीएम मोदी ने बताया 2004 से 2014 के यूपीए शासन में देश के कितने बुरे हाल थे। अब 9 साल के भाजपा शासन में देश तीव्र गति से किस शिखर पर पहुँच गया है।

विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि देश की जनता नकारात्मकता स्वीकार नहीं कर सकती और उनके ऊपर लगाये गये ‘झूठे आरोपों’ पर कभी भरोसा नहीं करेगी। अडाणी समूह से जुड़े मुद्दे पर कांग्रेस सहित विपक्ष के आरोपों के बीच प्रधानमंत्री ने कहा कि उन पर लोगों का भरोसा अखबार की सुर्खियों और टेलीविजन पर चमकते चेहरों से नहीं हुआ है, बल्कि उन्होंने देश के लिए पूरा जीवन खपा दिया है।

पीएम राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे थे। राहुल गांधी और कांग्रेस का नाम लिये बिना कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध कवि दुष्यंत कुमार की पंक्तियां पढ़ीं, ‘तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल यह है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं…।’

मोदी ने कहा, ‘कुछ लोग अपने लिए और अपने परिवार के लिए जी रहे हैं, लेकिन मोदी देश के 25 करोड़ परिवारों के लिए जी रहा है।’ उन्होंने कहा कि जो लोग गांधी के नाम पर बार-बार रोटी सेकने का प्रयास करते हैं, वे एक बार गांधी को पढ़ लें।

पीएम ने कहा कि देश की जिन माताओं, बहनों, बेटियों को उज्ज्वला योजना, जनता को मुफ्त अनाज, आवास आदि योजनाओं का लाभ मिला हो, वे ऐसी गालियों, झूठे आरोपों पर कैसे भरोसा करेंगे। अपने लगभग डेढ़ घंटे के भाषण में मोदी ने कहा कि दुनिया में कोरोना महामारी सहित अनेक संकटपूर्ण हालात के बीच देश को जिस तरह से संभाला गया, उससे पूरा देश आत्मविश्वास से भर रहा है।

प्रधानमंत्री के जवाब के बाद सदन ने राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया। विपक्षी सदस्यों के संशोधन प्रस्तावों को खारिज कर दिया गया। गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अडाणी समूह से जुड़े मामले का हवाला देते हुए कई गंभीर आरोप लगाए थे। प्रधानमंत्री ने जवाब में अडाणी समूह के मामले या जेपीसी की मांग पर कुछ नहीं कहा।

नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘समय सिद्ध कर रहा है जो कभी यहां (सत्ता पक्ष में) बैठते थे वो वहां (विपक्ष में) जाने के बाद भी फेल हुए हैं, लेकिन देश पास होता जा रहा है।’ राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के क्रम में उनके कश्मीर जाने का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जो हाल में जम्मू-कश्मीर घूम कर आए हैं वो भी अब देख सकते हैं कि वहां कितनी आन-बान-शान से घूमा जा सकता है।

प्रधानमंत्री ने कहा लोग उन्हें कितनी गालियां दें उन्हें उससे कुछ फर्क नहीं पड़ता। मेरे साथ 140 करोड़ देशवासियों के आशीर्वाद का कवच है। जो मेरी सदा रक्षा करता है।

मोदी ने कहा कोई कितने भी झूठे आरोप लगा ले देश की जनता सब अच्छे से जानती है। जिन लोगों को हमारे कार्यकाल में नल से जल मिला है। बिजली मिली  है। रहने को पक्के मकान मिले हैं। आयुष्मान योजना से जिन करोड़ों को मुफ्त में इलाज़ मिला है वे विपक्ष के झूठे आरोपों को भला क्यों मानेंगे। देश और दुनिया आज पूरी तरह जान गयी है कि 2014 के बाद देश में हर क्षेत्र में कितना सुधार, कितना विकास हुआ है।

 

Related Articles

Back to top button