16 जनवरी को भारत में एंट्री करेगा पावरफुल ओप्पो फोन

कंपनी ने पहले ही ओप्पो ए78 5जी स्मार्टफोन को मलेशिया में लॉन्च कर दिया है जिससे फोन के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है। ओप्पो के इस फोन में 6.56 इंच एचडी+ LCD स्क्रीन, ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है। Oppo ने पुष्टि कर दी है कि इस हैंडसेट को भारत में 16 जनवरी 2022 को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी तक भारत में डिवाइस की कीमत से जुड़ी जानकारी नहीं है।

Oppo A78 5G specifications
ओप्पो ए78 5जी स्मार्टफोन में 6.56 इंच एचडी+ (720×1,1612 पिक्सल) LCD स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 90 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। ओप्पो के इस हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज विकल्प मिलते हैं। इसके अलावा RAM Expansion फीचर के जरिए स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 8GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Oppo A78 5G को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। ओप्पो का दावा है फोन से लगातार 16 घंटे तक का वीडियो स्ट्रीमिंग सपोर्ट मिलेगा। ओप्पो ए78 5जी का डाइमेंशन 163.8×75.1×7.99 मिलीमीटर और वज़न करीब 188 ग्राम है।

 

Related Articles

Back to top button