काठमांडू से 68 यात्रियों को लेकर पोखरा जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त

काठमांडू । काठमांडू से पोखरा जा रहा विमान रविवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटनाग्रस्त यह विमान नेपाल की यति एयरलाइंस का बताया जा रहा है।
प्रारंभिक सूचनाओं के मुताबिक 68 यात्रियों और चार क्रू सदस्यों के साथ जा रहा यह विमान पोखरा एयरपोर्ट पर लैंड करने से पहले पास की एक पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद यह विमान आसमान में ही आग के गोलों में तबदील हो गया।