हवाईसफर के लिए यात्रियों को मिल रहा आसमां
जयपुर । इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई यात्रीभार में लगातार इजाफा हो रहा है। हाल ही जारी हुए आंकड़ों में यहां दिसंबर महीने में यात्रियों की संख्या में 15 फीसदी की रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई हैं। बीते तीन साल में दिसंबर में एक साथ इतना यात्रीभार बढ़ना यात्रियों के लिहाज से अच्छा माना जा रहा है। यात्री सुविधाओं और नई एयरलाइन्स के साथ जयपुर एयरपोर्ट से सफर करना भी आसान हो रहा है।
जयपुर एयरपोर्ट से दिसंबर में 4 लाख 96 हजार 770 यात्रियों ने यात्रा की, जिनमें से 4 लाख 53 हजार 884 घरेलू यात्री थे और 36 हजार 597 अंतरराष्ट्रीय यात्री। एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार आने वाले महीनों में इस रुझान में अधिक बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। दिसंबर में औसतन यात्रीभार 15 हजार से अधिक रहा है।नवंबर 2022 में कुल 4 लाख 31 हजार 691 यात्रियों ने जयपुर एयरपोर्ट से यात्रा की, जिसमें से 3 लाख 94 हजार 550 घरेलू यात्री थे, जबकि 37 हजार 141 यात्रियों ने विदेश की यात्रा की। एयरलाइंस के अधिकारियों के अनुसार बीते महीनों की तुलना में बुकिंग में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है, जो विकास का एक अच्छा संकेत है।
दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू के एयरपोर्ट की तर्ज पर लगातार जयपुर एयरपोर्ट पर सुविधाओं को बेहतर करने के लिए विकास कार्य जारी हैं। एयरपोर्ट के प्रशासनिक अधिकारी विश्वमोहन झा के मुताबिक बीते कुछ महीनों में जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए काफी सुविधाएं जुटाई गई हैं।