मतदाताओं में से 8,032 मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

देवरिया । खंड स्नातक निर्वाचन के तहत आज सम्पन्न हुए मतदान में लगभग 36.59 प्रतिशत मत पड़े। कुल 21,949 मतदाताओं में से 8,032 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल 14,536 पुरुष मतदाताओं में से 6,043 तथा 7,413 महिला मतदाताओं में से 1,989 ने वोट डालें। मतदान प्रक्रिया पूर्णतया शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रही।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने जनपद के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक एमएलसी चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत आज पहले विकास खंड सदर पहुंचे। उन्होंने मतदान केंद्र पर वोटरों की सुविधा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके पश्चात विकास खंड बैतालपुर, गौरीबाजार, रुद्रपुर, बरहज, भागलपुर तथा सलेमपुर स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतदान कार्य को संपन्न कराए जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी स्तरों पर आयोग के निर्देशों एवं आचार संहिता का पूरी तरह से पालन होना चाहिए। इस दौरान सभी व्यवस्थाएं भी मतदान केंद्रों पर की गई थी। मतदान पश्चात मतदान पेटिकाएं कलेक्ट्रेट सभागार में संग्रहित हुई, जहां से नामित नोडल मजिस्ट्रेट की देखरेख में कड़ी सुरक्षा के साथ गोरखपुर में स्थापित स्ट्रॉन्ग रूम में भेज दी गई। मतगणना आगामी 02 फरवरी को होगी।

ज्ञातव्य हो कि जनपद में मतदान के लिए कुल 17 मतदान केंद्रों पर 24 बूथ बनाए गए थे। मतदान कार्य को सकुशल शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए नामित सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरे दिन अपने तैनाती क्षेत्रों में भ्रमणशील रहे। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में अपनी भागीदारी निभाई।

मंडलायुक्त ने किया गौरीबाजार ब्लॉक स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण

मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने आज गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन के दृष्टिगत गौरी बाजार ब्लॉक मुख्यालय में बने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप वोटर फ्रेंडली वातावरण में चुनाव कराने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button