अडानी मुद्दे पर सदन में चर्चा चाहती थी विपक्ष : गोहिल

नई दिल्ली । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि अडानी मुद्दे पर विपक्ष सदन में चर्चा चाहती थी लेकिन सत्ता पक्ष ने सदन नहीं चलने दिया।

गोहिल ने सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही 13 मार्च तक के लिए स्थगित होने के बाद संसद भवन परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विपक्ष संसद में अडानी समूह पर लगे आरोपों की जांच की मांग करता रहा लेकिन हमारी आवाज नहीं सुनी गई।

गोहिल ने कहा कि हिंडबर्ग की ओर से अडानी समूह पर लगे आरोपों की जांच के लिए हम लगातार संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सदन में पीएम मोदी बोलते हैं वैसे एक प्रधानमंत्री को नहीं बोलना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि आज सुबह जैसे ही राज्यसभा की कार्यवाही शुरु हुई विपक्षी सांसद अडानी समूह पर लगे आरोपों की जांच के लिए जेपीसी की मांग करने लगे और सभापति के आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे।

Related Articles

Back to top button