OnePlus 12: वनप्लस के दीवानों के लिए खुशखबरी, अब वनप्लस 12 मिलेगा इस नए रंग में, डिस्काउंट भी चल रहा है तगड़ा

कृतार्थ सरदाना। वनप्लस (OnePlus) ने इस साल जनवरी के महीने में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 12 (OnePlus 12) लॉन्च किया था। कंपनी ने तब फोन को Flowy Emerald और Silky Black जैसे 2 रंगों में पेश किया था। लेकिन अब कंपनी ने वनप्लस 12 (OnePlus 12) को एक नए रंग के साथ बाज़ार में पेश किया है। इस नए रंग की सेल आज 6 जून से शुरू हो चुकी है। इसके साथ कंपनी फोन पर बड़ा और आकर्षित ऑफर भी लेकर आई है।

अब किस नए रंग में मिलेगा वनप्लस

वनप्लस 12 (OnePlus 12) अब ग्राहकों के लिए नए ग्लेशियल व्हाइट (Glacial White) कलर में भी उपलब्ध हो गया है। अपने नाम के अनुसार यह रंग ग्लेशियर की सुंदरता से प्रेरित है।

कीमत और उपलब्धता

वनप्लस 12 (OnePlus 12) फोन के नए ग्लेशियल व्हाइट (Glacial White) के 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये और 16 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये है।

वनप्लस 12 (OnePlus 12) का ग्लेशियल व्हाइट (Glacial White) कलर ऑनलाइन के साथ रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध रहेगा। इसके साथ ही फ़ोन पर बैंक ऑफर भी चले रहा है जिसके जरिये इसे खरीदने पर 3,000 रूपये का कैशबैक भी मिलेगा। इसके अलावा कंपनी फोन पर 2,000 रूपये का प्राइस कूपन भी दे रही है। इतना ही नहीं फोन पर 12,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है।

OnePlus 12 के फीचर्स

1  डिस्प्ले- वनप्लस 12 (OnePlus 12) फोन में 6.82 इंच की स्क्रीन पर 2K रेजोल्यूशन मिलता है। फोन में LTPO डिस्प्ले का फीचर दिया गया है, जिससे यूजर्स को 120 HZ तक का रिफ्रेश रेट मिलता है। इस फोन में 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में डॉल्बी विजन (Dolby Vision) फीचर भी दिया गया है।

2 प्रोसेसर- फोन में क्वॉलकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 (Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3) प्रोसेसर लगाया गया है।

3  रैम और स्टोरेज- वनप्लस (OnePlus) ने इस फोन में LPDDR5X रैम लगाई है। फोन के 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज वाले 2 वेरिएंट लॉन्च हुए हैं।

4 कैमरा- वनप्लस 12 (OnePlus 12) में 4th Generation Hasselblad कंपनी की चौथी पीड़ी का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का Sony LYT-808 मेन बैक कैमरा, 48 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा और 64 MP का तीसरा टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। फोन में 32 MP का Sony IMX615 फ्रंट कैमरा मिलता है। कंपनी का दावा है कि वनप्लस 12 से लो लाइट में भी हाई क्लियरटी वाली फोटो आएगी।

5 बैटरी- वनप्लस (OnePlus) ने इस नए फोन में 5,400 mah की बैटरी लगाई है। इसके साथ ही 100W की फास्ट वायर चार्जिंग और 50W की वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन सिर्फ 26 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा।

6 ओएस- यह फोन Android 14 पर आधारित OxygenOS 14 के साथ पेश हुआ है।

7 अन्य फीचर्स- फोन में कंपनी ने एक्वा टच (Aqua Touch) नाम से एक और आकर्षित फीचर दिया है, जिससे अब यूजर्स फोन पर पानी की बूंदें गिरने पर भी इस्तेमाल कर सकेंगे। फोन गीले हाथों से भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। हीटिंग की  समस्या को दूर करने के लिए फोन में Dual Cryo Velocity VC कूलिंग सिस्टम लगाया गया है।

यह भी पढ़ें- Google Pixel 8a: गूगल ने कम कीमत में उतारा AI फीचर्स वाला स्मार्टफोन, फीचर्स ऐसे जिन्हें जान आप झूम उठेंगे

 

Related Articles

Back to top button