नए चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने कार्यभार संभाला
नवनियुक्त चुनाव आयुक्तों – ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने शुक्रवार को कार्यभार संभाल लिया है। निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दोनों नए चुनाव आयुक्त का स्वागत किया।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि ऐसे समय में इनका आयोग में शामिल होना महत्वपूर्ण है जब निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव संचालन के लिये तैयार है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू को गुरुवार को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया था।