महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में बंपर हुई टमाटर की नयी फसल, सरकार ने कहा टमाटर की कीमतों में जल्द होगी कमी

सरकार ने कहा है कि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से नई फसल की अधिक आपूर्ति होने से टमाटर की कीमत में कमी आने की संभावना है।
उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए मूल्य स्थिरीकरण कोष के तहत टमाटर की खरीद की है।
इसके साथ ही अश्विनी कुमार चौबे ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ – एनसीसीएफ और राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ – नैफेड 70 रुपये प्रति किलोग्राम टमाटर बेच रहे हैं।