बैंक कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल
नई दिल्ली । बैंक कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर दो दिन की देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। बैंक कर्मचारियों के संगठनों का संयुक्त मंच यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने कई मांगों को लेकर 30 जनवरी से दो दिन की हड़ताल पर रहने की घोषणा की है।
यूएफबीयू ने शुक्रवार देर रात एक बयान में कहा कि मुंबई में हुई बैठक के दौरान भारतीय बैंक संघ (आईबीए) की ओर से मांगों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने की वजह से हमने 30 और 31 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल करने का फैसला किया है। श्रमिक संगठन बैंकों में साप्ताहिक कामकाज को 5 दिन करने, पेंशन को अद्यतन करने और सभी संवर्गों में नियुक्ति समेत अन्य मांग को लेकर हड़ताल पर रहेंगे।
अगर बैंक कर्मचारी संगठन 30 एवं 31 जनवरी को हड़ताल करते हैं तो इस महीने लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। 28 जनवरी को इस महीने का चौथा शनिवार और 29 जनवरी को रविवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश है। ऐसे में बैंक 4 दिन बाद एक फरवरी को खुलेंगे।