भारतवर्ष का नामकरण एवं राजनैतिक आदर्श पर परिचर्चा का आयोजन
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर,श्री आदिनाथ मेमोरियल ट्रस्ट लखनऊ एवं प्रेम शांति साहित्य संस्कृति संस्थान दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में एक ऑनलाइन परिचर्चा का आयोजन किया गया। 26 जनवरी शाम को आयोजित इस वेबिनार का विषय था, प्रजातांत्रिक गणतंत्र भारतवर्ष का नामकरण एवं राजनैतिक आदर्श।
श्रमणी श्री संगीतप्रज्ञा के सानिध्य में हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रोफेसर भागचंद भास्कर ने की।
प्रयागराज के प्रो रमेश सिंह, वरिष्ठ इतिहासकार डॉ पवन गौड एवं लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय विश्व विद्यालय के शोधार्थी प्रशांत जैन ने भारत के नामकरण एवं गणतंत्र प्रजातंत्र और राजनैतिक आदर्शों के ऊपर अपने वक्तव्य दिए ।
परिचर्चा की संयोजिका डॉ प्रभा किरण जैन ने वेबिनार का संचालन किया और आभार शैलेंद्र जैन ने व्यक्त किया। बता दें प्रसिद्द लेखिका प्रभकिरण जैन स्वयं भारतीय ज्ञानपीठ से प्रकाशित चर्चित पुस्तक “भारतनामा – भारत का नामकरण” की रचयिता हैं।