Mothers Day 2023: Ajooni सीरियल की नायिका आयुषी मानती है माँ को अपनी प्रेरणा और ताकत

दिल्ली, संगीता एस। इन दिनों टीवी की कई अभिनेत्रियाँ मदर्स डे (Mothers Day) मनाने की तैयारी में जुटी हैं। इस बार मदर्स डे 14 मई को है। जिसे देखो माँ की बात चलने पर वह भावुक हो जाती हैं।

स्टार भारत (Star Bharat) के शो ‘अजूनी’ (Ajooni) की नायिका आयुषी खुराना (Ayushi Khurana) कहती है- ‘’मेरी माँ मेरी प्रेरणा, मेरी ताकत हैं। हर मुश्किल समय में वह मेरे साथ सहारा बनकर खड़ी होती हैं। पीछे मेरी तबीयत खराब हुई तो वह तुरंत मेरे पास मुंबई आ गईं।”

आयुषी आगे कहती है “बड़ी बात यह भी है कि मेरी माँ एक मजबूत महिला हैं। जिन्होंने जरूरत पड़ने पर कुछ रूढ़ी प्रथाओं को तोड़ने में भी संकोच नहीं किया। वह खुद अभिनेत्री बनना चाहती थीं। लेकिन कुछ कारणों से यह संभव न हो सका। तब उन्होंने अपने सपने मुझमें देखने शुरू किए। इसके लिए मुझे उनका जो सहयोग मिला वह बेमिसाल है।”

Others Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button