टी-20 विश्व कप के लिए बुमराह की जगह मोहम्मद शमी भारतीय टीम में शामिल
बुमराह पीठ में चोट के चलते टी-20 विश्व कप हुए बाहर
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टी-20 विश्व कप-2022 के लिए जसप्रीत बुमराह की जगह अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 15 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया है। साथ ही तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को बैकअप के रूप में नामित किया गया है।
बीसीसीआई ने विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी। बीसीसीआई ने बताया कि अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने मोहम्मद शमी को आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में नामित किया है। शमी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं और अभ्यास मैचों से पहले ब्रिस्बेन में टीम के साथ जुड़ेंगे। मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को बैकअप के रूप में नामित किया गया है और वे शीघ्र ही ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि बुमराह पीठ में चोट के चलते टी-20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मेन स्क्वाड में शामिल किए गए मोहम्मद शमी स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में थे। वह पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम का हिस्सा थे लेकिन कोरोना पॉजिटिव के चलते उन्हें बाहर होना पड़ा था। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए थे।
टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।