Modi 3.0 Cabinet Minister Oath: मोदी मंत्रिमंडल में कौन कौन होंगे नए चेहरे, किन पुराने मंत्रियों को मिलेगा फिर मौका

  • प्रदीप सरदाना

     वरिष्ठ पत्रकार

नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचने जा रहे हैं। आज शाम आयोजित शपथ समारोह में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन का प्रांगण पूरी तरह सज चुका है। पीएम मोदी के साथ उनके मंत्रीमंडल के कई सदस्य भी साथ शपथ लेंगे। जिसमें कई पुराने मंत्री तो होंगे ही,लेकिन इस बार मोदी मंत्रिमंडल में नए चेहरों की भी कमी नहीं होगी। संभावना है कि आज शाम 57 से 60 मंत्री शपथ ले सकते हैं।

मोदी मंत्रिमंडल के इन नए चेहरों में जहां मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हैं।

वहाँ चिराग पासवान, जयंत चौधरी, सुरेश गोपी, नित्यानन्द राय, संबित पात्रा, लल्लन सिंह, जीतनराम मांझी, रामनाथ ठाकुर, एच डी कुमारस्वामी, राम मोहन नायडू और चंद्रशेखर पेम्मासानी, संजय सेठ, प्राताप राव जाधव, कमलेश पासवान जैसे नाम भी इस मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं।

उधर दिल्ली से अब पूर्वी दिल्ली के सांसद हर्ष मल्होत्रा का नाम सबसे ऊपर आ गया है। जबकि पहले मनोज तिवारी और कमलजीत सहरावत के नाम ऊपर थे।

जबकि मोदी मंत्रिमंडल में कई पुराने मंत्री तो होंगे ही,जिनमें अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, पीयूष गोयल, जितेंद्र सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, मनसुख मांडविया, जी किशन रेड्डी, भूपेन्द्र यादव, अश्वनी वैष्णव, गिरिराज सिंह, अर्जुन मेघवाल, श्रीपद नायक, किरण रिजिजू, राव इंद्रजीत सिंह, ज्योतिराजे सिंधिया, सर्वानन्द सोनोवाल, रामदास अठावले, अनुप्रिया पटेल के नाम शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button