दिल्ली में 26 जनवरी से पहले हो सकते हैं मेयर चुनाव
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को कहा कि एमसीडी मेयर का चुनाव 18, 20, 21 या 24 जनवरी 2023 को कराने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को एक प्रस्ताव भेजा गया है।
L-G VK Saxena को भेजा गया तारीखों का प्रस्ताव
सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा, “महापौर पद के चुनाव 18, 20, 21 या 24 जनवरी को कराने के लिए LG को प्रस्ताव भेजा गया है। उनसे अनुरोध किया गया है कि एमसीडी पिछले आठ महीनों से बिना मेयर के काम कर रही है इसलिए और देरी करना सही होगा। एमसीडी अधिकारियों ने 30 जनवरी को बैठक के लिए दिल्ली सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है।”
MCD ने उपराज्यपाल को भेजी थी रिपोर्ट
इससे पहले MCD ने 6 जनवरी को सदन में पार्षदों को शपथ नहीं दिलाए जाने और महापौर, उपमहापौर व स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव नहीं होने के संबंध में सोमवार को उपराज्यपाल के पास रिपोर्ट भेजी थी। इसके अलावा एमसीडी ने उनसे सदन की बैठक बुलाने की तारीख तय करने का भी आग्रह किया था।
गौरतलब है कि दिल्ली में मेयर का चुनाव अभी तक लंबित है। इस चुनाव के लिए 6 जनवरी 2023 का समय तय किया गया था, लेकिन शपथ से पहले हुए हंगामे के बाद सदन को स्थगित कर दिया गया और मेयर का चुनाव नहीं हो पाया।
6 जनवरी को होना था
6 जनवरी को जिस दिन मेयर का चुनाव होना था एमसीडी हाउस में अफरातफरी मच गई। आप और भाजपा के पार्षदों में इस बात को लेकर लड़ाई छिड़ गयी कि सदन में पहले कौन शपथ लेगा, जिसके परिणामस्वरूप महापौर पद के लिए मतदान रद्द कर दिया गया। दरअसल, जब पीठासीन अधिकारी ने एलजी-नामित एलडरमैन को पहले शपथ लेने के लिए कहा, तो AAP पार्षदों ने विरोध किया।