Maui Wildfires: अमेरिका में माउई के जंगलों में लगी 100 वर्षों की सबसे भयानक आग, 106 लोग मरे, 1300 हुए लापता

अमेरिका के हवाई माउई द्वीप समूह में जंगल में लगी आग में मृतकों की संख्‍या बढ़कर 106 हो गई है और 1300 लोग लापता हैं। गवर्नर जोश ग्रीन ने संवाददाताओं को बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है और अगले दस दिनों में मृतकों की संख्‍या दोगुनी हो सकती है। उन्‍होंने कहा कि ज्‍यादातर लोग खुले में, कारों में और लाहाइना के जलक्षेत्र में मृत पाये गए।

माउई के पुलिस प्रमुख जॉन पेलेटियर ने कहा कि मंगलवार तक आग के चपेट में आये करीब 25 प्रतिशत क्षेत्र की तलाश की गई थी और उम्‍मीद है कि इस हफ्ते तक 85 से 90 प्रतिशत इलाके में तलाश कार्य पूरा हो जाएगा।

माउई के जंगलों में लगी आग अमेरिका में पिछले 100 वर्षों में लगी सबसे भयानक आग है। अमेरिका सरकार ने कहा है कि राहत और बचाव कार्यों के लिए संघीय आपात विभाग के 500 से अधिक कर्मियों को भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button