18 को मेघालय दौरे पर जाएंगी ममता बनर्जी
कोलकाता । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी 18 जनवरी को मेघालय जाने वाली हैं। तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने सोमवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि वहां गारो हिल्स में वह एक राजनीतिक जनसभा को संबोधित भी करेंगी। मेघालय में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। तृणमूल कांग्रेस वहां मुख्य विपक्षी पार्टी है। 2021 में कांग्रेस के 17 में से 12 विधायक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे जिसके बाद से पार्टी यहां मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई है।
60 सदस्यीय विधान सभा वाले मेघालय में इस बार सत्ता परिवर्तन की उम्मीद में तृणमूल कांग्रेस बड़े पैमाने पर संगठन के विस्तार में जुटी है। मुकुल संगमा के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद पार्टी को काफी सांगठनिक मजबूती मिली है। पिछले साल भी ममता बनर्जी ने मेघालय का दौरा किया था। इसके अलावा उनके भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी मेघालय का दौरा कर चुके हैं।