पोल वाल्ट में मध्य प्रदेश के देव मीना ने नेशनल यूथ रिकार्ड बनाया

भोपाल । पोल वाल्ट में मध्य प्रदेश के देव मीना ने नेशनल यूथ रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। मीना ने भोपाल के रीजनल साई सेंटर में 4.91 मीटर की छलांग लगाते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया। मीना ने 4.90 मीटर के पिछले रिकार्ड को ध्वस्त किया औऱ साथ ही साथ नया गेम्स रिकार्ड भी बनाया। ओडिशा के डोडापति जययी 10.53 सेकेंड समय के साथ खेलों इंडिया यूथ गेम्स के अब तक के सबसे तेज पुरुष बने जबकि लड़कियों की 100 मीटर रेस में हरियाणा की तमन्ना ने सबसे तेज समय निकाला।

पोल वाल्ट में उत्तर प्रदेश के कुलदीप कुमार 4.70 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि मध्य प्रदेश के ही अंशू पटेल ने 4.60 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता। लड़कों की 100 मीटर रेस में हवाओं ने अगर मदद नहीं की होती तो डोडापति का यह रिकार्ड यूथ नेशिल रिकार्ड होता। महाराष्ट्र के ऋषि प्रसाद दूसरे (10.67) और तमिलनाडु के वरुण ऊरी (10.73) तीसरे स्थान पर रहे।

लड़कियों की 100 मीटर रेस में हरियाणा की तमन्ना ने सबसे तेज समय निकाला। तमन्ना ने 12.16 सेकेंड समय के साथ पहला स्थान हासिल किया जबकि केरल की मेघना एस. 12.24 सेकेंड के साथ दूसरे और कर्नाटक की नियोल एना ने 12.27 सेकेंड समय के साथ कांस्य जीता।

पोल वाल्ट में उत्तर प्रदेश के कुलदीप कुमार 4.70 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि मध्य प्रदेश के ही अंशू पटेल ने 4.60 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता। लड़कों की 100 मीटर रेस में हवाओं ने अगर मदद नहीं की होती तो डोडापति का यह रिकार्ड यूथ नेशिल रिकार्ड होता। महाराष्ट्र के ऋषि प्रसाद दूसरे (10.67) और तमिलनाडु के वरुण ऊरी (10.73) तीसरे स्थान पर रहे।

Related Articles

Back to top button