सिंध में स्थानीय निकाय के चुनाव और पंजाब असेंबली की खबरें बनीं सुर्खियां
नई दिल्ली। पाकिस्तान से शनिवार को प्रकाशित अधिकांश अखबारों ने चुनाव आयोग के जरिए सिंध में स्थानीय निकाय चुनाव 14 जनवरी यानी आज ही कराए जाने के फैसले की खबरें प्रमुखता से छापी हैं। केंद्र ने फैसले को मानने से इनकार किया है। राज्य सरकार ने कहा है कि फैसले की समीक्षा कर रहे हैं। आयोग के फैसले के बाद आपात बैठकों का दौर शुरू हो गया है। कराची, हैदराबाद में इलेक्शन टालने के लिए दी गई दरख्वास्तें रद्द कर दी गई हैं। गृह मंत्रालय को गड़बड़ी वाले पोलिंग स्टेशनों पर फौज, रेंजर्स तैनात करने का निर्देश दिया गया है।
अखबारों ने प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक होने की खबरें देते हुए बताया कि इसमें पंजाब की स्थिति पर चर्चा की गई है। बैठक में यूएई के व्यापारियों के जरिए पाकिस्तान में निवेश करने की दिलचस्पी पर भी बातचीत की गई। अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि पंजाब में अस्थाई सेटअप को तूल नहीं दिया जा सकता। मुस्लिम लीग क्यू पीटीआई का हिस्सा बन जाएगी। मोनिस इलाही ने अच्छी भूमिका अदा की है। खैबरपख्तूनख्वा असेंबली भी टूटेगी। अखबार में सूचना प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब का बयान भी छपा है जिसमें उन्होंने कहा कि 4 साल पंजाब में संसाधनों को लूटने वालों से राज्य पाक हो गया है।
अखबारों ने सीनेट में इमरान खान के हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल पर 4.3 करोड़ खर्च होने पर उन्हें चोर कहने पर पीटीआई के जरिए विरोध किए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने फार्मास्यूटिकल कंपनियों की तरफ से जारी बयान छापा है जिसमें कहा गया है कि अगर सरकार ने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया तो देशभर में जान बचाने वाली दवाओं की किल्लत बढ़ सकती है।
अखबारों ने मोदी सरकार के जरिए 6 अन्य यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने श्रीलंका में आर्थिक संकट से उबरने के लिए सरकार के जरिए फौज की संख्या में कमी करने का फैसला लिए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने झारखंड में नक्सलियों के साथ झड़प और बम धमाकों में छह सीआरपीएफ के जवानों के जख्मी होने की खबरें भी दी हैं।
अखबारों ने पूर्व गृहमंत्री मंत्री शेख रशीद का एक बयान छापा जिसमें उन्होंने कहा है कि गृहमंत्री पोरस का हाथी साबित हुए, सिर्फ भड़क सकते हैं। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि ने अपने पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।
रोजनामा नवाएवक्त ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी हाई कमिशन में तैनात अधिकारियों की तरफ से भारतीय महिला से विवादित और नामुनासिब सवाल पूछने के आरोप को गंभीरता से लेने की खबर को छापा है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जेहरा बलोच का कहना है कि कश्मीर विवाद को अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को हल कराने में किरदार अदा करना चाहिए। रोजनामा एक्सप्रेस ने दादरा नगर हवेली में एक आदिवासी क्षेत्र में 9 साल के एक बच्चे की कालेजादू के नाम पर बलि दिए जाने के मामले की खबर प्रकाशित की हैं। बच्चे के जिस्म के कई टुकड़े किए गए। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों का कहना है कि अमीर होने के लिए उन्होंने इस बच्चे की बलि दी है।