जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों/अनुरोध पत्रों के माध्यम से जनता की समस्याएं सुनी
टिहरी गढ़वाल। जनता दरबार कार्यक्रम आज जिला कलेक्ट्रेट के कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार में आयोजित किया गया। इस मौके पर 26 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए।
जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों/अनुरोध पत्रों के माध्यम से जनता की समस्याएं सुनकर जिलाधिकारी द्वारा प्रकरणों के निस्तारण हेतु समयसीमा निर्धारित करते हुये सबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
जनता दरबार में क्षेत्र पंचायत सदस्य जानपुर गजेन्द्र रमोला ने अपनी शिकायत में ग्राम सेन्दूल में शमशान घाट व पैदल मार्ग की स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिये। संतोष सिंह रावत ग्राम चल्ली बागी सारजूला ने बागी में जेसीबी मशीन के द्वारा की जा रही खुदाई से उनके भवनों को हो रहे खतरे से बचाने का अनुरोध किया, प्रकरण के निस्तारण हेतु उपजिलाधिकारी टिहरी को एक सप्ताह के अंदर मामले का निस्तारणा करने के निर्देश दिये गए। ग्राम पिपली के पूर्ण सिंह की शिकायत है कि उनको अभी तक दुकान के बदले दुकान आंवटित नहीं हो पाई है, जिस पर पुनर्वास विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को मामले में कार्रवाही करने के निर्देश दिये गए।
पुष्पा चौहान ग्राम जयकोट की शिकायत है कि मोलधार नई टिहरी 4 डी के भूखण्ड-30 के पीछे सरकारी भूमि को पात्र विस्थापित को आंवटित किया जाय, जिससे इस भूमि पर अवैध कब्जा न हो सके, इस पर जिलाधिकारी द्वारा अधीक्षण अभियन्ता पुनर्वास को तुरन्त संज्ञान लेने के आदेश दिये गये। ग्राम बुडोगी की बिनीता ने पति की मृत्यु के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण बच्चो की पढाई- लिखाई एवं भरण पोषण हेतु मदद का अनुरोध किया गया, इस मामले में पारिवारिक अनुदान दिए जाने हेतु समाज कल्याण अधिकारी को तथा विधवा पेंशन एवं नंदागौरा योजना में पात्रता के अनुरूप एक सप्ताह के अंदर करवाई करने हेतु डीपीओ को निर्देशित किया गया। मझगांव पट्टी सकलाना के किशोरी लाल व संजय सिंह कण्डारी ने ग्रामीणों के भवनों के उपर से विद्युत तारों की लाईन बिछाने व ग्रामीणों के घरों को हो रहे खतरे के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए समाधान करने का अनुरोध किया गया, जिस पर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता को मामले में कार्रवाही करने के निर्देश दिये गये है ।
जनता दरबार कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।