Lenovo Tab P12: लेनोवो ने लॉन्च किया नया टैबलेट, मिलेगा शानदार 3K डिस्प्ले, 10,200 mah की जबरदस्त बैटरी, स्क्रीन पर 4 ऐप्स को चला सकेंगे एक साथ

कृतार्थ सरदाना। लेनोवो (Lenovo) ने भारत में अपना नया टैबलेट Lenovo Tab P12 लॉन्च कर दिया है। कंपनी के अनुसार इस टैब का निर्माण यूजर्स के काम के साथ मनोरंजन की भी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

लेनोवो टैब पी12 (Lenovo Tab P12) स्कूल, कॉलेज के छात्रों और कामकाजी पेशेवरों के लिए एक अच्छे टैबलेट का विकल्प बन सकता है। इसकी बड़ी स्क्रीन यूजर्स के लिए एक कैनवास की तरह काम करेगी, जिस पर वो वेब ब्राउज़िंग और बेहतर ऑडियो-विज़ुअल के साथ शानदार वीडियो स्ट्रीमिंग का आनंद भी उठा सकते हैं।

लेनोवो (Lenovo) ने इस टैब में आखों की सुरक्षा के लिए भी एक और अच्छा फीचर दिया है। छात्रों को ऑनलाइन क्लास के दौरान नोट्स लेने हो या कोई दस्तावेज़ (Document) देखना हो सभी कुछ  टैब में एक विशेष रीडिंग मोड और आई केयर फीचर के सपोर्ट के साथ देखे जा सकते हैं।

लेनोवो इंडिया (Lenovo India) के टैबलेट और स्मार्ट डिवाइसेज की प्रमुख सुमति सहगल (Sumati Sahgal) ने कहा, “आज के टैबलेट यूजर्स अपने डिवाइस से अधिक की मांग कर रहे हैं। वे हाई-रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले और शक्तिशाली प्रदर्शन वाले प्रीमियम टैबलेट चाहते हैं। हमारा नया टैब पी12 (Lenovo Tab P12) उन जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह एक बहुमुखी टैबलेट जिसका उपयोग काम, खेल और हर चीज के लिए किया जा सकता है। हमारा मानना है कि यह टैब छात्रों, पेशेवरों और हर उस व्यक्ति को पसंद आएगा, जो अपनी सभी जरूरतों के लिए एक बेहतरीन टैबलेट लेना चाहता है।”

फ्लिपकार्ट (Flipkart) में इलेक्ट्रॉनिक्स, उपकरण और निजी ब्रांड के उपाध्यक्ष जगजीत हारोडे (Jagjeet Harode) ने कहा, “एक घरेलू ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के रूप में, हम भारतीय ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने में सबसे आगे हैं। यह सहयोग डिजिटल अनुभवों को बढ़ाने और हमारे ग्राहकों को नवीनतम तकनीक पेश करने के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाता है। इसके अलावा, नवाचार (innovation) और गुणवत्ता के हमारे साझा मूल्य ग्राहकों को बेहतर इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हैं।”

Lenovo Tab P12 के फीचर्स

1 डिस्प्ले- इस टैबलेट 12.7 इंच की स्क्रीन से एलसीडी (LCD) डिस्प्ले 3K रिज़ॉल्यूशन के साथ मिलता है, जो फुल एचडी डिस्प्ले की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक पिक्सेल डेंसिटी प्रदान करता है, जिससे यह वीडियो स्ट्रीमिंग, क्रियेटर्स  और हल्की फुल्की गेमिंग के लिए एक अच्छा विकल्प बन सकता है। इस टैब में 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

2 साउन्ड- लेनोवो (Lenovo) ने इस टैब में क्वाड जेबीएल स्पीकर (JBL Speaker) सिस्टम यानि 4 स्पीकर लगाए हैं। इमर्सिव और मल्टी डायमेन्शनल ऑडियो के लिए टैब में डॉल्बी एटमॉस (Dolby Atmos) का सपोर्ट भी शामिल है।

3 प्रोसेसर- इस टैब में MediaTek Dimensity 7050 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगाया गया है।

4 विशेष फीचर्स- लेनोवो टैब पी12 (Lenovo Tab P12) को लेनोवो टैब पेन प्लस (Lenovo Tab Pen Plus) का सपोर्ट भी मिलता है, जो एक स्टाइलस है। यह  टैब   सटीक नोटिंग, डायग्रामिंग या पीडीएफ एनोटेशन के लिए नेबो (Nebo) और माइस्क्रिप्ट कैलकुलेटर (MyScript Calculator) जैसी 2 ऐप्स के साथ काम करता है।

लेनोवो फ्रीस्टाइल का उपयोग करके यह टैबलेट विंडोज पीसी के लिए वायरलेस ड्राइंग पैड में तब्दील हो जाता है।

इस टैबलेट में मल्टीटास्किंग यूजर्स के लिए स्प्लिट-स्क्रीन मोड का एक और अच्छा फीचर दिया गया है जिससे एक साथ स्क्रीन पर चार ऐप्स को चलाया जा सकता है। इसके साथ ही पांच फ्लोटिंग विंडो को प्रबंधित (मैनेज) भी किया जा सकता है।

टैब के जरिये पढ़ने वालों के लिए लेनोवो पी12 टैबलेट (Lenovo Tab P12) में रीडिंग मोड के साथ बैकग्राउंड म्यूजिक और आई केयर फीचर्स दिये गए हैं।

5 बैटरी- इस टैब में 10,200 mah की बैटरी लगाई गई है।

6  रैम और स्टोरेज- यह टैबलेट 8 जीबी की LPDDR4x रैम के साथ आता है। इसमें 256 जीबी की स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है।

7 कैमरा- ऑनलाइन क्लास और वीडियो कॉल करने के लिए इस टैब में 13 MP का अल्ट्रा-वाइड फ्रंट कैमरा दिया गया है। तो वहीं 8 MP का बैक कैमरा भी लगाया गया है।

8 रंग-  यह टैब स्टोर्म ग्रे (Storm Gray) रंग में बाज़ार में आया है। इसके साथ मिलने वाला केस भी इसी रंग का है।

9 ओएस- यह टैब एंड्रॉइड13 (Android 13) के साथ पेश हुआ है।

10. अन्य फीचर्स- लेनोवो टैब पी12 (Lenovo Tab P12) का वजन 615 ग्राम है। इसकी मोटाई 6.9 एमएम है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई फाई और ब्लूटूथ जैसे विकल्प मौजूद हैं। इसके अलावा कंपनी ने टाइप सी कनेक्टिविटी और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया है।

Lenovo Tab P12 की कीमत और उपलब्धता

Lenovo Tab P12 की कीमत 34,999 रूपये रखी गई है। इस कीमत में आपको टैब और साथ में उसका केस मिलेगा। लेकिन अगर आपको स्टायलस या थिंकपैड कीबोर्ड चाहिए तो वो आपको अलग से खरीदना पड़ेगा। यह लेनोवो की आधिकारिक वेबसाइट के साथ फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध रहेगा।

Related Articles

Back to top button