नेता प्रतिपक्ष का आरोप, भाजपा सरकार का एजेंड बनकर काम कर रही है ईडी
भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक डॉ गोविंद सिंह ने ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के नोटिस पर पलटवार किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि हिंदुस्तान में ईडी का कानून केवल इसलिए बनाया गया था कि किसी व्यक्ति ने यदि देश एवं विदेश में काले धन की अवैध संपत्ति बनाई है तो ईडी उस पर शिकंजा कस सके, परंतु आज ईडी का एक ही काम बचा है, वह भाजपा की एजेंट बनकर काम कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि बीते 13 जनवरी को मेरे नाम से एक समन आया जो उन्हें 24 जनवरी को प्राप्त हुआ, जिसमें यह समझ नहीं आया कि आखिर उसमें लिखा क्या है, मैंने अधिवक्ताओं से भी जानकारी ली है कि मेरा क्या अपराध है? किस मुद्दे पर मुझे बुलाया गया? इसका नोटिस में कोई उल्लेख नहीं है? 27 जनवरी को दिल्ली आने को कहा गया था।