Lava Yuva 2: शानदार फीचर्स वाला लावा का नया स्मार्टफोन बाज़ार में हुआ उपलब्ध, कीमत 7000 रूपये से भी कम

कृतार्थ सरदाना। लावा (Lava) ने हाल ही में अपना एक नया स्मार्टफोन लावा युवा (Lava Yuva 2) लॉन्च किया है। भारतीय कंपनी लावा जहां एक ओर अपना फ़्लैगशिप स्मार्टफोन अग्नि 2 की सफलता से चर्चा में बनी हुई है तो वहीं कंपनी ने अब अपना एंट्री लेवेल स्मार्टफोन बाज़ार में उतार दिया है। यह कंपनी की युवा सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन है। बड़ी बात यह है कि लावा ने अपने इस सस्ते फोन में भी डुअल कैमरा और 90 HZ रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स दिये हैं।
Lava Yuva 2 के फीचर्स
डिजाइन- लावा ने ब्लेज़ स्मार्टफोन की तरह अब युवा 2 में भी प्रीमियम ग्लास बैक डिजाइन दिया है।
प्रोसेसर – इस स्मार्टफोन में Unisoc T606 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगाया है। यह एक तेज़ प्रोसेसर है।
डिस्प्ले- इस फोन में 6.5 इंच की स्क्रीन से HD+ डिस्प्ले मिलेगा। कंपनी ने फोन में 90 hz का रिफ्रेश रेट दिया है। इस फोन में Sink Display का फीचर दिया गया है, जिससे फोन में कम बेज़ल के साथ स्क्रीन पर ज्यादा डिस्प्ले मिलेगा।
रैम और मेमोरी- इस फोन में 3 GB की मूल रैम और 3 GB की वर्चुअल रैम मिलेगी। फोन में 64 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है।
कैमरा – इस फोन में 13 MP का AI डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 MP का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। फोन में कैमरा के कई मॉडस भी लावा ने दिए हैं।
बैटरी- लावा ने युवा 2 स्मार्टफोन में 5,000 mah की बैटरी लगाई है। इस फोन में 10 W की टाइप सी चार्जिंग का फीचर भी मौजूद है।
नेटवर्क- यह एक 4G स्मार्टफोन है।
रंग- लावा ने यह फोन ग्लास ब्लू, ग्लास ग्रीन और ग्लास लैवेंडर के साथ बाज़ार में उतारा है।
ओएस–यह फोन एंड्रॉयड 12 के साथ मिलेगा। कंपनी ने वादा किया है कि वो एक बार एंड्रॉयड अपडेट और 2 साल तक का सिक्योरिटी अपडेट देगी।
अन्य फीचर्स- इसके अलावा युवा 2 स्मार्टफोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम, 3.5 mm जैक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
Lava Yuva 2 की कीमत और उपलब्धता
Lava Yuva 2 स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक इस फोन को लावा की आधिकारिक वेबसाइट और एमेजॉन के जरिए खरीद सकते हैं। हमेशा की तरह लावा इस फोन पर भी फ्री होम सर्विस दे रही है।