करीना कपूर अब फल और सब्जी बेचेगी

संगीता श्री। फिल्म संसार के सबसे बड़े कपूर खानदान (Kapoor Family) की बेटी और रईस नवाब पटौदी के बेटे सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बेगम करीना कपूर (Kareena Kapoor) अब फल और सब्जी बेचा करेंगी। हालांकि आपको इस बात पर शायद सहसा विश्वास ना कि आखिर दो इतने बड़े अमीर परिवार से बहू-बेटी करीना कपूर (Kareena Kapoor) भला सब्जी क्यों बेचेगी? क्या वह किसी फिल्म में सब्जी बेचने वाली की भूमिका करेगी ? लेकिन करीना (Kareena Kapoor) यह सब किसी फिल्म के लिए नहीं असली ज़िंदगी में ही करने जा रही हैं।

यूं करीना (Kareena Kapoor) के फिल्म करियर की बात करें तो करीना (Kareena Kapoor) के पास हंसल मेहता और एकता कपूर (Ekta Kapoor) की दो फिल्में फ्लोर पर तो हैं। लेकिन पिछले बरस प्रदर्शित उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) बुरी तरह फ्लॉप हो गयी थी। हालांकि करीना (Kareena Kapoor) अभिनेत्री तो शानदार हैं। लेकिन एक तो शादी के बाद करीना (Kareena Kapoor) को फिल्में मिलनी कम हो गयी थीं। फिर एक सुपर फ्लॉप के बाद तो वैसे ही मार्केट डाउन हो जाता है।

ऐसे में करीना (Kareena Kapoor) अब फल और सब्जी बेचने का काम शुरू करने जा रही हैं। इस बात की जानकारी स्वयं करीना (Kareena Kapoor) ने हाल ही में मुंबई में आयोजित एक समारोह में ज़ोर शोर से की।

असल में दो साल पहले फल और सब्जियों के क्षेत्र में विक्रेता के रूप में प्रतीक गुप्ता (Pratik Gupta) ने, ‘प्लक’ (Pluckk) नाम से एक ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म शुरू किया  था। जो मुंबई, बंगलुरु और दिल्ली में फल-सब्जियाँ बेच रहे हैं। लेकिन अब करीना कपूर (Kareena Kapoor) ‘प्लक’ (Pluckk) में साझेदार बन गयी हैं।

करीना (Kareena Kapoor) पार्टनर बन गयी हैं तो ज़ाहिर है इसकी ब्रांड एम्बेस्डर भी करीना (Kareena Kapoor) ही होंगी। करीना कहती हैं- मैं ‘प्लक’ (Pluckk) में एक निवेशक, साझेदार बनकर खुश हूँ। मैं इसकी ब्रांड एम्बेस्डर भी हूँ। एक माँ होने के नाते मैं अच्छी फूड क्वालिटी का हमेशा ध्यान रखती हूँ। मुझे अब अपने इस नए बेमिसाल सफर का इंतज़ार है।

Related Articles

Back to top button