जापान ने किया भारत के साथ सेमीकंडक्टर पर समझौता, देश में सेमीकंडक्टर इकोसिस्‍टम तैयार करने में देगा सहयोग

भारत ने गुरुवार जापान के साथ सेमीकंडेक्‍टर आपूर्ति श्रृंखला विकसित करने में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए। जापान सेमीकंडेक्‍टर के निर्माण और तकनीकी विकास में अग्रणी देश है।

इलेक्‍ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्‍विनी वैष्‍णव ने नई दिल्‍ली में संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि उत्‍पादन, उपकरण शोध, डिजाइन, आपूर्ति और प्रतिभा के विकास में सहयोग बढ़ाया जाएगा। अश्‍विनी वैष्‍णव ने कहा कि भारत में सेमीकंडक्टर मिशन बड़ी तेजी से प्रगति कर रहा है।

अश्‍विनी वैष्‍णव ने बताया कि जापान के साथ इस तकनीकी समझौते से देश में समग्र सेमीकंडक्टर इकोसिस्‍टम तैयार करने की भारत की क्षमताओं और प्रतिबद्धता का वैश्विक स्‍तर पर पता चलेगा।

Related Articles

Back to top button