पेपर लीक मामले को जन विकास मंच ने तहसील में किया प्रदर्शन

ऋषिकेश । जन विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने राज्य में लोक सेवा आयोग के अंतर्गत कराई जा रही परीक्षाओं के पेपर लीक होने के मामले को लेकर तहसील में प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया।

सोमवार को तहसील परिसर में उत्तराखंड जन विकास मंच के संयोजक आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन के उपरांत दिए गए ज्ञापन में कहा कि उत्तराखण्ड की विभिन्न सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में नित नये घोटाले सामने आ रहे हैं। पहले यूकेएसएसएससी और अब राज्य लोक सेवा आयोग के अन्तर्गत हुई पटवारी भर्ती में पेपर लीक की घटना ने राज्य में प्रतियोगी परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। इससे राज्य के मानव संसाधन प्रबन्धन के प्रभावी उपयोग पर कुप्रभाव पड़ रहा है। पेपर लीक मामले में आरोपित कर्मचारी ने चार उपजिलाधिकारी और दो डीएसपी के पदों पर अपनी पसंद के व्यक्तियों के चयन को स्वीकार किया है।

इससे लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड की छवि भी धूमिल हुई है और यह बात पुष्ट होती है कि इस तरह भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी और घोटाला पहले से ही चलता आ रहा है। जबसे धामी सरकार अस्तित्व में आयी है, यह घोटाले सामने आ रहे हैं और उन घोटालों में शामिल आरोपितों पर तत्काल कार्रवाई भी नहीं हो रही है। फिर भी इन परीक्षाओं के संचालन में हो रही गड़बड़ी और पेपर लीक की घटना से अन्ततोगत्वा परीक्षार्थियों के मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, जिससे उनकी ऊर्जा, धन जीवन का बहुमूल्य समय इन घोटालेबाजों के कारण नष्ट हो रहा है।

Related Articles

Back to top button