शेयर बाजार में तेजी का रुख, निवेशकों को 54 हजार करोड़ का फायदा
नई दिल्ली । मजबूत ग्लोबल संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार में आज रौनक लौटती नजर आई। इसके पहले पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दो दिन शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बना था। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन उतार-चढ़ाव के बावजूद बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.53 प्रतिशत और निफ्टी 0.50 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में बैंकिंग, आईटी, फार्मास्यूटिकल और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में खरीदारी का रुख बना रहा। इसी तरह पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में भी खरीदारी होती दिखी। इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल्टी और मेटल सेक्टर के शेयरों पर दबाव बना रहा। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंकिंग, ऑटोमोबाइल, हेल्थ केयर और एफएमसीजी शेयरों के इंडेक्स में सबसे अधिक तेजी देखी गई। आज के कारोबार में मिडकैप इंडेक्स करीब आधा प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ। स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
आज के कारोबार में आई गिरावट के कारण शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में करीब 54 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हो गया। स्टॉक एक्सचेंज से मिले आंकड़ों के मुताबिक बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 280.81 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार का कारोबार खत्म होने के बाद इन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 280.27 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में आज करीब 54 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई।
दिन भर हुई खरीद बिक्री के दौरान बीएसई में 3,831 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,666 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,977 शेयर में गिरावट का रुख बना रहा, जबकि 188 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट स्तर पर बंद हुए। दूसरी ओर एनएसई में आज 2,050 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 891 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 1,159 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 21 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 9 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 34 शेयर हरे निशान में और 16 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज पॉजिटिव नोट के साथ तेजी का रुख दिखाते हुए कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 254.24 अंक उछलकर 60,876.01 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बनता नजर आया, लेकिन पहले 10 मिनट के कारोबार के बाद ही बाजार में खरीदारों ने तेज लिवाली शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक की चाल में भी तेजी आ गई। लिवाली के सपोर्ट से सेंसेक्स पहले एक घंटे के कारोबार में ही 491.50 अंक की तेजी के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 61,113.27 अंक तक पहुंच गया।
हालांकि शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद बाजार पर बिकवाली का दबाव बनने लगा, जिसकी वजह से दोपहर 1 बजे तक सेंसेक्स गिरकर 60,761.88 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद एक बार फिर लिवाली शुरू हुई, जिससे इस सूचकांक में दोबारा तेजी का रुख बनता नजर आया। दिनभर की खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स ने 319.90 अंक की बढ़त के साथ 60,941.67 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी मजबूती के साथ आज के कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 90.80 अंक की तेजी के साथ 18,118.45 अंक के स्तर पर खुला कारोबार शुरू होते ही बाजार में हुई बिकवाली के कारण निफ्टी में भी गिरावट नजर आई। शुरुआती 10 मिनट के कारोबार के बाद ही खरीदारों ने एक्टिव हो कर लिवाली शुरू कर दी, जिससे निफ्टी की चाल भी तेज हो गई।
खरीदारी के सपोर्ट से 10 बजे के कुछ देर बाद निफ्टी 134.95 अंक की तेजी के साथ आज के सबसे उपरी स्तर 18,162.60 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में शुरू हुई बिकवाली की वजह से इस सूचकांक में भी गिरावट आने लगी। लगातार हो रही बिकवाली की वजह से दोपहर 1 बजे तक निफ्टी गिरकर 18,063.45 अंक तक पहुंच गया।
दोपहर 1 बजे के बाद बाजार में खरीदार एक बार फिर एक्टिव होते हुए नजर आए, जिससे इस सूचकांक की स्थिति में भी सुधार होता दिखा। दिन भर हुई लिवाली और बिकवाली के बाद निफ्टी ने 90.90 अंक की तेजी के साथ 18,118.55 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।