भारत की आर्थिक वृद्धि जारी रहेगी, RBI ने वार्षिक रिपोर्ट जारी कर दी जानकारी

दिल्ली। रिजर्व बैंक ने कहा है कि मुद्रास्फीति का दबाव कम करने के प्रयासों के बीच वर्ष 2023-24 में भारत की आर्थिक वृद्धि जारी रहने का अनुमान है।
रिजर्व बैंक की 30 मई को जारी वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार ठोस आर्थिक नीतियों, मूल्यों में नरमी, सुदृढ वित्तीय क्षेत्र, मजबूत कार्पोरेट सेक्टर और सरकारी व्यय की गुणवत्ता पर नीतिगत बल के कारण देश की आर्थिक वृद्धि जारी रहेगी।
हालांकि, रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक वृद्धि दर में गिरावट, भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक वित्तीय प्रणाली पर नये दबावों के कारण भारत की आर्थिक वृद्धि के समक्ष नकारात्मक जोखिमों की भी आशंका है।